फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 14 -- फर्रुखाबाद। इटावा-बरेली हाईवे पर सोमवार की रात मोहम्मदाबाद कोतवाली के संतोषपुर गांव की मोड़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक बच्चे समेत तीन की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एक बाइक पर चार लोग सवार थे। मोहम्मदाबाद कोतवाली के मदनपुर निवासी प्रेमचंद की पत्नी मुन्नी देवी की 13 अक्टूबर को तेरहवीं थी l जिसमें प्रेमचंद के रिश्तेदार जनपद मैनपुरी के थाना अलाउ के गांव अघार निवासी 26 वर्षीय धीरेंद्र ,45 वर्षीय बालकिशन एवं 44 वर्षीय बालकिशन की पत्नी ललिता एवं बाल किशन का 5 वर्षीय पुत्र वंश मदनपुर से तेरहवीं की दावत खाकर अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहे थे l जैसे ही रात 9 बजे वह संतोषपुर मोड़ के पास स्थित होटल के सामने पहुंचे तभी सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे जनपद मैनपुरी...