फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 10 -- जहानगंज (फर्रुखाबाद), संवाददाता। दो दिन पहले एक युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में हत्या की रिपोर्ट न लिखे जाने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर बवाल काटा। जहानगंज थाने के सामने शव रखकर लोगों ने छिबरामऊ रोड पर जाम लगा दिया। समझाने पहुंची पुलिस से भिड़ गए और थाने पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठियां पटककर लोगों को खदेड़ा और जाम खुलवाया। परिजनों का आरोप है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवती के घर वालों ने हत्या की है। पुलिस ने युवती के पिता, भाई समेत परिवार के पांच लोगों पर गैरइरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज की है। जहानगंज थाने के नगला चाहर गांव निवासी शिवा राजपूत की दो दिन पहले मौत हो गई थी। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था, इसलिए पिता अनिल राजपूत ने दूसरे गांव में रहने वाली युवती के ...