फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 22 -- जनपद बदायूं के ककराला गांव निवासी और कंपिल क्षेत्र के शाहपुर गंगपुर परिषदीय विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक मौलाना मोहम्मद उजैर की शुक्रवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। निधन की खबर से शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। ककराला गांव निवासी मौलाना मोहम्मद उजैर शाहपुर गंगपुर स्थित परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत थे। शुक्रवार को रोजाना की तरह वह शिक्षण कार्य निपटाकर स्कूल से बाइक से घर लौटे। घर पहुंचकर उन्होंने भोजन किया और आराम करने के लिए सो गए। रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। यह देख परिजन घबरा उठे और उन्हें पास के अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जैसे ही उनका शव घर पहुंचा, परिजनों...