फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक लिपिक को शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने सिपाही से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। टीम उसे निरीक्षण भवन लेकर पहुंची जहां एक घंटे तक उपनिरीक्षक लिपिक से पूछताछ की गई। इसके बाद टीम उपनिरीक्षक लिपिक को कानपुर लेकर चली गई । जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक लिपिक हरेंद्र चौहान ने सिपाही आदित्य कुमार से टीए डीए पास कराने के नाम पर 15हजार रुपये की मांग की थी। इस पर सिपाही आदित्य कुमार ने मामले की शिकायत विजिलेंस में कर दी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद कानपुर की विजिलेंस टीम शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंची। सिपाही आदित्य कुमार ने जैसे ही उपनिरीक्षक लिपिक हरेंद्र चौहान को रिश्वत दी। टीम ने उसे रुपए लेते-रंगे हाथों पकड़...