फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिलारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने संविधान की शपथ दिलाई। फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिलारी की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीएम द्वारा सभी कर्मियों और अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई व लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। मुख्यमंत्री का संबोधन सुना गया व संविधान पर आधारित लघु फ़िल्म को देखा गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...