फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 22 -- मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के समापन दिवस पर आयोजित विशेष सत्र में विद्यार्थियों को आधुनिक फार्मास्यूटिकल तकनीकों के बारे में अवगत कराया गया। डॉ. अमृता यादव ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए केवल सिद्धांत जानना पर्याप्त नहीं, बल्कि उन्हें प्रयोगशाला तकनीकों में दक्ष होना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए फार्मेसी मॉडलों का भी अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न मॉडलों के कार्य उनके महत्व व अन्य विषयों पर प्रश्न पूछकर विद्यार्थियों की प्रतिभा को परखा। इस अवसर पर डीन डॉ. बिन्दु राठौर, रिंकेश कुमार, सुमित कुमार, विवेक आर्य, डॉ. नेहा सिंह, महेन्द्र शर्मा, सूर्यकांत शुक्ला, अनीश, मेघा, जयन्त मिश्रा आदि भी मौजूद रहे

हि...