फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 27 -- फर्रुखाबाद। लिफ्ट लेकर बैठे युवक ने स्कूटी सवार के रुपए पार कर दिए घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है इससे पहले भी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। इससे इस तरह की घटनाएं रुक नहीं पा रही हैं। थाना नवाबगंज के गांव कनासी निवासी विनय कुमार शनिवार शाम स्कूटी से खाद लेने नवाबगंज बाजार आए थे। घर वापस जाते समय नवाबगंज तिराहे पर खड़े एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी तो विनय ने युवक को स्कूटी पर बैठा लिया। गांव वीरपुर के निकट स्थित ईंट भट्टे के पास पीछे बैठा युवक स्कूटी को रुकवाकर उतर गया। और पीछे से आई बाइक पर बैठकर नवाबगंज की ओर भाग गया। युवक के जाने के बाद विनय कुमार ने देखा तो उनकी पेंट की जेब कटी व उसमें रखे लगभग 25 हजार रुपए गायब थे। परिजनों के साथ थाने पहुंचे विनय कुमार ने...