फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 18 -- फर्रुखाबाद। नवाबगंज बिजली घर से नगर के फीडर को अलग किए जाने को लेकर रविवार सुबह से विद्युत कर्मियों द्वारा लाइन की शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया गया। विद्युत कर्मियों ने सुबह से लाइन के बीच में आने वाले पेड़ पौधों की टहनियों आदि को काटकर लाइन को अलग करने का काम किया। लाइन शिफ्टिंग के कार्य को लेकर नवाबगंज बिजली घर से जुड़े सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति को सुबह 10 बजे से बंद किया गया। दिन भर बिजली बंद होने से लोग गर्मी में परेशान नजर आए। लाइन शिफ्टिंग का कम शाम छह बजे बंद होने पर बिजली घर से क्षेत्र के फीडर की विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। लगभग आठ घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली। उपखंड अधिकारी धर्मेन्द्र राजपूत ने बताया कि टाउन की लाइन शिफ्टिंग में लाइन के आसपास खड़े पेड़ की टहनियों क...