आगरा, अगस्त 19 -- फर्रूखाबाद में लंपी रोग से पीड़ित गोवंश मिलने के बाद जिले में सतर्कता बरती जा रही है। सीवीओ ने लंपी रोग का संक्रमण रोकने के लिए पशुओं का टीकाकरण तेजी से करने के निर्देश पशु चिकित्सकों को दिए हैं। पशु चिकित्सक जिले की गोशालाओं में जाकर गोवंश का उपचार कर रहे हैं। गोशालाओं में साफ सफाई पर जोर दिया जा रहा है, जिससे गोवंश में लंपी रोग का संक्रमण नहीं फैले। फर्रूखाबाद जनपद की सीमाएं कासगंज से लगी हुई हैं। गंगा किनारे कटरी क्षेत्र से निराश्रित पशुओं का आवागमन कासगंज में बना रहता है। इससे कासगंज जिले में लंपी वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। सीवीओ विजयवीर चंद्रयाल ने कहा कि लंपी वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। गोवंश व पशुओं का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। पशु चिकित्सकों की टीमें गठित कर दी गईं ...