फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 29 -- फर्रुखाबाद। रुपये निकल जाने के बाद एक ग्रामीण रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भटक रहा है। नवाबगंज नगर के मोहल्ला नगला हीरासिंह निवासी नरवीर सिंह 18 मई को शाम लगभग पांच बजे अचरा तिराहा नवाबगंज से अपनी बाइक से घर जा रहे थे। तभी नवाबगंज तिराहा स्थित कोऑपरेटिव बैंक के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने नरवीर सिंह से बाईपास आरपी इंटर कालेज के पास तक छोड़ देने की बात कहकर उनकी बाइक पर बैठ गया। नरवीर सिंह ने उसे कालेज के पास पहुंचकर उतार दिया। तभी युवक वहां खड़ी बिना नंबर की दूसरी बाइक पर बैठकर चला गया। इस पर नरवीर सिंह को शक हुआ और उन्होंने अपनी जेब चेक की तो वह कटी हुई मिली। नरवीर सिंह की जेब में 39 हजार रुपए रखे थे। थाना पुलिस को नरवीर सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया था, लेकिन नौ द...