फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 8 -- फर्रुखाबाद। रिटायर्ड कमी को लूटने वाले दो शातिर अपराधी शुक्रवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घेराबंदी करके इनके एक साथी को भी पकड़ दिया गया। तीनों वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि कमालगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सुबह को चेकिंग अभियान पर थे। कमालगंज की तरफ से एक बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। बघार के पास इन्हें जब पुलिस पार्टी ने रोका तो इन लोगों ने बाइक दौड़ा दी। घेराबंदी करने पर पुलिस पर गोली चलाई। इसमें पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से लकूला निवासी निगम और लाल गेट निवासी गौरव घायल हुए। इन दोनों के पैर में गोली लगी है। मौके से इनका साथी गंगानगर निवासी सचिन भाग खड़ा हुआ, जिसे घेराबंदी करके पकड़ लिया गय...