फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 30 -- एक्सीडेंट मे घायल हुये कायमगंज के करतारनगर निवासी राजेंद्र सिंह शुक्रवार की रात लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए तड़पते रहे। उनके पैर से खून बहता रहा। घबराए परिजन स्वास्थ्य कर्मियों के पास दौड़ते रहे पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में परिजन परेशान हुए। सीएचसी कायमगंज से राजेंद्र सिंह और गिरीश एक्सीडेंट में घायल होने पर रेफर होकर इलाज के लिए लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में आये थे। डॉक्टर ने गिरीश की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जबकि राजेंद्र को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। पुत्र लव ने बताया कि रात भर पिता के पैर से खून निकलता रहा। तीन चार बार जाकर इमरजेंसी में कहा पर कोई देखने के लिए नही आया।इस कारण बड़ी दिक्कतें रहीं। पिता दर्द से कराहते भी रहे। सीएमएस ने बताया कि इसको लेकर उन्हें जानक...