फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 22 -- फर्रुखाबाद। जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हो गई इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। क्षेत्र के गांव जौरा निवासी ओमकार (35) ने संदिग्ध हालत मे सल्फास खा ली। हालत बिगड़ने पर और उल्टिया होने पर परिजनों को जानकारी हुई। गंभीर हालत मे परिजन युवक को व सल्फास की डिब्बी को साथ सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया था। लेकिन जब परिजन उसे लोहिया अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते मे युवक ने दम तोड़ दिया। यह देख परिजनों मे कोहराम मच गया। परिजन उसका शव घर ले गए जहाँ शव देख चारो ओर चीतकार मच गया मृतक के बच्चे नहीं थे वही पत्नी सोनी व मां नीरज देवी का रो रो कर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...