फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 22 -- हजियांपुर चौराहे के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा पाया गया था। जिंदा समझकर पुलिस उसे सीएचसी ले गई थी जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। शनिवार को दूसरे दिन भी युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। इससे पुलिस की बेचैनी बढ़ रही है। पुलिस को जानकारी दी गई कि हजियांपुर चौराहे के पास एक युवक पैदल जा रहा था। जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे जिंदा समझकर सीएचसी लेकर गई जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवा दिया था। पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटो भी डाली गई। इसके अलावा आसपास के लोगों को जानकारी भी दी गई। लेकिन दूसरे दिन भी युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। इसके चलते पुलिस का टेंशन बढ़ रहा है। थान...