फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 26 -- मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद), संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। घने कोहरे के कारण शव रातभर सड़क पर ही पड़ा रहा और वाहन उसे रौंदते रहे। इससे शव के कई टुकड़े हाईवे पर चिपक गए। मामले की सूचना पर शुक्रवार सुबह पहुंची पुलिस ने शव को खरोंचवाकर एक पोटली में बांध पोस्टमार्टम में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार संतोषपुर गांव के सामने स्थित एक ईंट भट्ठे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। कोहरा अधिक होने से वाहन चालकों को सड़क पर शव दिखाई नहीं दिया और लगातार वाहन गुजरते रहे। इससे शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया। मदनपुर निवासी बबलू ने शुक्रवार सुबह करीब चार बजे सड़क पर शव पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला...