फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 22 -- 33 केवी की मुख्य लाइन में फाल्ट आने से हुसैनपुर तराई का बिजली उपकेंद्र शनिवार की सुबह बंद हो गया। इससे बिजली के लिए उपभोक्ताओं को इंतजार करना पड़ा। लाइन में जो फाल्ट आया उसे ठीक करने के लिए टीम दौड़ाई गई। उपभोक्ताओं का कहना है कि सर्दी में जब यह हाल है तो फिर कैसे आपूर्ति सही मिलेगी। सुबह को जब उपकेंद्र की बत्ती बंद हुई तो एसएसओ ने इसकी जानकारी अवर अभियंता को दी। इसके बाद लाइन में जो फाल्ट आया उसके लिए टीम निकाली गई। अवर अभियंता ने भी मुख्य लाइन में फाल्ट आने की जानकारी बड़े अधिकारियों को दी। मुश्किल से आपूर्ति बहाल हुई। उपभोक्ता बिजली को लेकर परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...