फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 14 -- फर्रुखाबाद। कस्बा नवाबगंज के मोहल्ला जोगपुर, जाफर नगर व नगला बारग़ होते हुए मंझना रोड पर मिलने वाला रोड खनन विभाग की लापरवाही के चलते बीते लगभग 6 दिन से लगातार जेसीबी के द्वारा डंपर पर मिट्टी लादकर ले जाते हैं एक भट्टे पर लगातार मिट्टी जा रही है जिससे पूरा डाबर रोड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसका कई बार ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन ट्रक चालक नहीं मान रहे हैं और तो और ट्रक चालकों ने रास्ते के किनारे बने चबूतरे में भी ट्रक से टक्कर मार दी। जिससे चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों के विरोध करने के बावजूद भी ट्रक चालक बात नहीं मान रहे हैं। जब इसकी जानकारी जिला खनन अधिकारी को दी गई तो उन्होंने बताया कि बात की जाएगी और समझा दिया जाएगा। लेकिन जिला खनन अधिकारी के बात करने के बाद 3 दिन बीत गए ट्रक चालकों पर...