फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- कमालगंज, संवाददाता। शादी के लिए एक महिला को बंधक बनाकर बेचने के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। बुधवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें बताया गया कि महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर श्यामा देवी और उसके साथियों ने धोखे से ट्रेन में लाकर बंधक बनाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और कोठे पर बेच देने जैसी बात कहकर बरझाला कायमगंज निवासी सुनील से पैसे लेकर शादी कर दी गयी। सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच की। जांच के आधार पर पुलिस ने कमालगंज की नई बस्ती मोहनपुर दीनारपुर निवासी श्यामा देवी, राशिद उर्फ राजा, राज, अलीनगर जनपद चंदौली के गुआस निवासी माया, रामकरन, चंदौली जनपद के थाना कुढ़ाबाजार के काली महाल लखमीपुर निवासी सकीना, क...