फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 21 -- जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कार्य के लिए संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार करने की कार्रवाई दस दिसंबर तक होगी। 11 दिसंबर से 22 दिसंबर तक निर्वाचक नामावलियों के कंप्यूटरीकरण के बाद मतदेय स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन और मतदेय स्थलों के वार्डो की मैपिंग की जाएगी। 23 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची के आलेख्य का प्रकाशन होगा। 24 से 30 दिसंबर तक दावे, आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण होगा। 7 से 12 जनवरी तक दावे, आपत्तियों के निस्तारण के बाद हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार होंगी और उसे सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर दिया जा...