फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 22 -- सातनपुर मंडी रोड पर गड्ढे हो गए हैं। क्रासिंग से आगे बढ़ते ही सड़क की हालत ठीक नही है। इससे आए दिन ई रिक्शा पलट रहे हैं। शनिवार की सुबह एक ई रिक्शा आलू लेकर जा रहा था जो पलट गया। यह देखते हुये आस पास के लोग दौड़े। मोहल्ले वालों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। इनको ठीक कराने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे दिक्कतें आ रही हैं। हर रोज बाइक सवार गिरकर चोट खा रहे हैं। मोहल्ले वालों ने व्यवस्था सही कराये जाने की मांग की है जिससे कि आवागमन में लोगों को दिक्कत न हो। लोगों का कहना है कि आलू की आवक भी शुरू हो जाएगी। इससे पहले यह रोड सही किया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...