फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 9 -- फर्रुखाबाद। बाइकों की भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। थाना नवाबगंज के गांव शुकरुल्लापुर निवासी नेत्रपाल रविवार बाइक से गांव मंझना बाजार आया हुआ था। शाम लगभग साढ़े आठ बजे नेत्रपाल बाइक से घर वापस जा रहा था। जैसे ही नेत्रपाल गांव उस्मानपुर के पास पहुंचे तभी मंझना बाजार जा रहे गांव गुसरापुर निवासी शिवम की बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना 108 पर फोन कर एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर एम्बुलेंस लेकर पहुंचे पायलट दलसिंह व ईएमटी सुरजीत यादव ने दोनों घायलों को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सक ने नेत्रपाल की हालत गंभीर देख उन्हें लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के...