फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 13 -- कायमगंज। ममेरे भाई की जन्मदिन पार्टी में जा रहे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मंगलवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। अचरा रोड पर अलाहदादपुर गांव के पास हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के बराहट गांव निवासी विवेकानंद का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक अपने 14 वर्षीय चचेरे भाई राजन पुत्र सच्चिदानन्द उर्फ बबलू राजपूत के साथ बाइक से दत्तू नगला स्थित अपने मामा होतेलाल के बेटे बर्थडे पार्टी में जा रहा था। अभी वे अचरा रोड पर अलाहदादपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों भाई सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। व...