फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 22 -- सचल दल की टीम ने एआरटीओ को साथ में लेकर चेकिंग अभियान चलाया। बगैर कागज माल ढोते दो स्लीपर बसों को सीज किया गया। ओवरलोड ट्रकों पर भी शिकंजा कसा और जुर्माना वसूला गया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में शनिवार को सहायक आयुक्त राज्य कर सचल दल अमित त्यागी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। स्लीपर बसों में माल ढोने पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बगैर कागज माल ढोते हुए संचालित पाये जाने पर दो बसों को मंडी में लाकर सीज किया गया। इन बसों पर 18 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। अब राज्य कर विभाग द्वारा माल की जांच कर करा रोपण अलग से किया जाएगा। इस कार्रवाई से खासा हड़कंप रहा। इसके अतिरिक्त चार ट्रकों में ओवर हाइट माल लगा होने के आरोप में चालान किया गया। साथ ही दो ओवरलोड ट्रक सीज किए गए। परिवहन विभाग द्वारा...