फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- फर्रुखाबाद। फसल बीमा घोटाले में शनिवार को नौ बैंक प्रबंधक समेत 44 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। 68 लाख 3621 रुपये की इस धांधली में ये मुकदमे जहानगंज और अमृतपुर थाने में दर्ज कराए गए हैं। इसमें तीन बीमा कंपनी के अफसर और 32 किसान भी शामिल हैं। जिले के बलीपट्टी रानी गांव, गुडेरा और बंथलशाहपुर में भूमिहीनों को फसल बीमा योजना के तहत क्लेम का भुगतान कर दिया गया। यही नहीं कई किसान ऐसे भी थे जिन्हें पात्रता से अधिक धनराशि उनके खाते में भेज दी गई। शिकायत के बाद डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने राजस्व टीम से जांच करवाई। इसमें मामला सही पाया गया। इसपर डिप्टी डायरेक्टर कृषि अरविंद मोहन मिश्र ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी। जहानगंज थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बैंक आफ इंडिया की शाखा मोहम्मदाबाद, सींगनुपर आर्यावर्त बै...