फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 1 -- फर्रुखाबाद। ग्रीन नेशनल हाईवे परियोजना से प्रभावित होने वाले परिवारों को रोजगार से जोड़ने की पहल शुरू कर दी गई है। परियोजना से प्रभावित खिमसेपुर, मोहम्मदाबाद, मदनपुर, सकवाई, विजाधरपुर, भगुआ नगला आदि के 95 प्रतिभागियों को कंप्यूटर लिट्रेसी, डिजिटल ट्रेनिंग और टेलरिंग का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। यह प्रशिक्षण परियोजना से प्रभावित परिवारों के बच्चों के जीवन स्तर को सुधारने के मकसद से दिया जा रहा है। मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे की ओर से रोजगार सृजन के लिए जो पहल की गई है, उससे प्रभावित परिवारों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। जेंडर एक्सपर्ट विनीता त्रिपाठी के अलावा एलएन मालवीया ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण उत्कृष्ट श्रेणी के प्रशिक्षितों की ओर से विभिन्न गांवों की महिलाओं, बेवाओं और गरीब परिवारो...