फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 10 -- फर्रुखाबाद। पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर का तेल चोरी करने वाला एक युवक घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है । उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । इसके पास से ट्रांसफार्मर का तेल बरामद किया गया है। इसके तीन साथी भाग गए हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है । मोहम्मदाबाद सीओ अजय वर्मा ने बताया कि नवाबगंज और मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी । इस पर पुलिस की टीम चोरों को पकड़ने के लिए लगी हुई थी । मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली कि नहरिया के पास तेल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। जब पुलिस की टीम ने घेराबंदी की तो चोरो ने गोली चला दी गई इसमें पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई तो एक के लग गई । जिसका नाम सनी सिंह है यह नवाब...