फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 1 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ललितपुर से मक्का लोडकर बरेली जा रहा ट्रक रामगंगा पुल पर डिवाइडर से टकराकर रेलिंग तोड़ता हुआ करीब तीन फीट पुल से लटक गया। हादसे के बाद पुल पर भीषण जाम लग गया। हाईवे के दोनों ओर करीब पांच किमी तक वाहनों की रफ्तार थम गई। ट्रक चालक को चोटें आई है, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी ने लटके ट्रक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोमवार सुबह ललितपुर से एक ट्रक बरेली मक्का लेकर जा रहा था। ट्रक जब रामगंगा पुल के ऊपर पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराता हुआ रेलिंग तोड़ पुल से करीब तीन फीट नीचे लटक गया। हादसे में चालक क...