लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के पकरिया गांव से कांवड़ यात्रा के साथ गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद पहुंचे दो युवकों में से एक की डूबने से मौत हो गई। जबकि दूसरे कांवरिए को नाविकों व गोताखोरों के प्रयास से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। शव आने के बाद पूरा गांव गम में डूब गया। परिवार ने युवक के शव का अंतिम संस्कार करा दिया। घटना फर्रुखाबाद जिले के पांचाल घाट की है, जहां मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी अर्पित यादव पुत्र रामकेशन यादव अपने साथी शिवम कुमार के साथ गुरुवार सुबह गंगा स्नान कर रहा था। स्नान के दौरान दोनों कांवड़िये अचानक गहरे पानी में डूबने लगे। घटना स्थल पर मौजूद नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए शिवम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन अर्पित गहरे पानी में डूब गया। गोताखोरों ने करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद ...