फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 20 -- फर्रुखाबाद। जमीन की खरीद फरोख्त में लगे स्टांप की जांच होगी। हाल में हुए जमीन के बैनामों में जो स्टांप लगाए गए हैं, वह उपयुक्त हैं कि नहीं या फिर कर अपवंचना की गई है। इसकी जांच अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, राजस्व टीम के साथ करेंगे। एसडीएम सदर को निर्देश दिए गए हैं कि जांच के समय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित करें। प्रशासन की ओर से जमीन के एक-एक बैनामों पर नजर रखी जा रही है। निबंधन विभाग ने हाल में हुए बैनामों की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराई। इसके आधार पर अब स्टांपों की जांच शुरू होगी। आवास विकास कालोनी में क्रेता नेहा अनिल गुप्ता निवासी कर्वी चित्रकूट ने जो संपत्ति खरीदी है, उसके स्टांपों की जांच होगी। आवास विकास में ही एक भवन इसी कालोनी के अरुण सिंह गंगवार ने खरीदा है। इसकी भी पड़ताल की जाएग...