फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 26 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। घर के बाहर सो रहे युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है। मेरापुर थाना क्षेत्र के साहबगंज गांव निवासी 30 वर्षीय नितिन कुमार बुधवार की रात अपने निर्माणाधीन मकान के बाहर चारपाई पर सो रहा था रात में उसकी सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह जब परिवार के लोगों ने चारपाई पर खून से लगभग उसे पड़ा देखा तो कोहराम मच गया। घटना को लेकर मेरापुर थाना पुलिस को जानकारी दी गई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की। पिता रामनरेश सिंह ने घटना को लेकर थाना पुलिस को जानकारी दी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया घटना क्यों हुई है इसको लेकर पुलिस की टीम हड़ताल कर रही है। घटना से परिजनों का रो-रो क...