फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 28 -- फर्रुखाबाद। ताला तोड़कर सामान और नगदी चोरी कर दी गई घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। कंपिल क्षेत्र के गांव कैरई निवासी राजेश कुमार के अनुसार गांव में ही दुग्ध संकलन केन्द्र से रात में अज्ञात चोर ताला तोड़कर भार मापने व दूध टेस्टिंग मशीन, एक बोरी चीनी की तथा अन्य किराना का समान सहित 18600 रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। जब सुबह को राजेश दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा पड़ा था और दुकान भी खुली मिली। नजारा देखकर दंग रह गया। राजेश के मुताबिक गुल्लक में रखी नकदी दूध बेचने वाले लोगों का पेमेंट करने के लिए रखी हुई थी। पीड़ित ने चोरी होने की शिकायत सिवारा पुलिस से की है। सिवारा पुलिस मामले की खोजबीन में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...