फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 16 -- फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मड़ैयन घाट पहुंचकर सेतु निगम द्वारा बनाए गए पुल की एप्रोच रोड का गंगा की बाढ़ द्वारा जगह-जगह किए जा रहे कटान का निरीक्षण किया। बाधित हो रहे प्रवाह को देखा। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता सेतु निगम व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से मंत्रणा कर कटान को रोकने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मोटर वोट पर सवार होकर पूरी स्थिति को दिखा। ग्रामीणों से बातचीत हुई की और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी व संबंधित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...