फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- गन्ना लादकर मिल जा रहे थे दोनों भाई, एक घायल हादसे के बाद सड़क पर लगा लंबा जाम, ट्रक कब्जे में ---------------------- फर्रुखाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर शनिवार रात घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली पलटकर सड़क पर आ गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। अमृतपुर थाना क्षेत्र के अमैयापुर गांव निवासी 23 वर्षीय नीरज कुमार अपने भाई राधेश्याम के साथ ट्रैक्टर-ट्राली पर गन्ना लादकर हरदोई जिले की रूपापुर चीनी मिल जा रहे थे। शनिवार रात करीब दो बजे, जब वे राजेपुर थाना क्षेत्र के डबरी गांव के सामने हाईवे पर पहुंचे, तभी घने कोहरे के कारण पीछे से...