फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 22 -- कम्पिल क्षेत्र के गांव पलीतपुरा निवासी ओमवीर अपनी पत्नी मिथलेश को बाइक पर बैठाकर अलीगंज जा रहा था। तभी रास्ते मे कटिया नहर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों उछल कर दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से दंपत्ति को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी में चिकित्सकों की देखरेख में दोनों का इलाज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...