फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 22 -- भाकियू के आह्वान पर शनिवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से थाने के घेराव के एलान से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल को सुरक्षा के लिहाज से थाने के आस पास लगाया गया तो वहीं किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी लाठी डंडों के साथ चौराहे पर इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। जिलाध्यक्ष अजय कटियार भी बड़े हुजूम के साथ किसानों के बीच में पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने किसानों को बताया कि एसपी से उनकी वार्ता हुई है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जो भी मामले दर्ज हैं उस पर जांच हो रही है। किसी भी सूरत में अवैध कब्जेदार को संरक्षण नही दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं का घेराव स्थगित कर दिया गया। इस दौरान अरविंद शाक्य, बबलू, अफरोज, संतोष आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...