फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 22 -- एसआईआर के विशेष अभियान दिवस के पहले दिन बूथों पर गिनती के मतदाता दिखे। बीएलओ ने जरूर बैठकर अपना काम काज निपटाया। बाद में अपने आवंटित क्षेत्र को रवानगी करते हुए गणना प्रपत्र का कलेक्शन किया। कई क्षेत्रों में गणना प्रपत्र और 2003 की सूची में अंतर देखकर मतदाता दंग रह गए। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मोहम्मदाबाद क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया। जनपद के सभी बूथों पर एसआईआर के मकसद से विशेष अभियान दिवस प्रभावी किया गया था। देर से सूचना होने की वजह से कई क्षेत्रों में बीएलओ समय से नहीं पहुंचे। शहर के ही कई बूथों पर बीएलओ तो दिखे मगर मतदाता यहां पर गिनती के ही नजर आये जो 2003 की सूची देखने पहुंचे थे। डीएम ने प्राथमिक विद्यालय सकवाईऔर तकीपुर बूथों का निरीक्षण किया। बीएलओ को गणना प्रत्र भरकर तेजी लाने के निर...