फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 14 -- फर्रुखाबाद। आम के बाग में एक वृद्ध की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। वृद्ध रात को बाग की रखवाली करने गया था। सुबह से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की अमृतपुर थाने के गुजरपुर गहलवार गॉव निवासी 70 वर्षीय कप्तान कुशवाहा शुक्रवार रात करीब 9 बजे अपने घर से गॉव के बाहर आम के बाग की रखवाली के लिए गये थे। वह खेत में चारपाई पर सो गए। शनिवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले तो उन्होंने कप्तान का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा देखा। सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। सूचना पर क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजय वर्मा, थानाध्यक्ष मोनू शाक्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। घटना को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया ग्रामीणों को जब घटना का पता चला तो बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हो गए। घटना क...