फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 22 -- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसआईआर अभियान चल रहा है। बीएसए विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि 23 नवंबर को भी समस्त बूथों पर बीएलओ सुबह से शाम तक उपस्थित रहकर गणना प्रपत्र भरवायेंगे और फीड भी करेंगे। इस दौरान सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट बूथों पर भ्रमण पर रहकर इस कार्य की निगरानी करेंगे। शिक्षक, शिक्षामित्र जो बीएलओ की डयूटी कर रहे हैं वह बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...