फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 17 -- फर्रुखाबाद। कमालगंज से जहानगंज को जाने वाली सड़क के दिन अब बहुरने वाले हैं। सड़क को अब और चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलते ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। कमालगंज से जहानगंज जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। लंबे समय से जर्जर पड़ी सड़क को अब और चौड़ा किया जाएगा। लगभग नौ किलोमीटर लंबी यह सड़क कमालगंज को जहानगंज से जोड़ती है। इसके साथ ही मोहम्मदाबाद, छिबरामऊ और फर्रुखाबाद को जाने वाले काफी यात्री इसी सड़क से होकर जाते हैं। इस सड़क से सैकडों गांव जुड़े हैं। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर है। इस पर बड़े वाहनों का संचालन कठिन हो जाता है। बरसात के दिनों में गढ्ढों से भरी यह सड़क और भी खतरनाक हो जाती है...