फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 8 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ महायोजना में विसंगतियों को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर पड़े। रविवार को किसान नेता अशोक कटियार के नेतृत्व में किसानों, ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया। किसान इस बात से नाराज थे कि याकूतगंज बरगद चौराहा से नगला पजाबा होते हुये महरूपुर रेलवे कासिंग तक 45 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का प्रस्ताव है। ग्रामीण इसको लेकर गुस्से में आ गये। किसान नेता ने कहा कि इससे सैकड़ोंं लोगों की जमीनें, दुकाने, मकान उजड़ जाएंगे। उनका कहना है कि महायोजना को बनाते समय जनभावनाओं की अनदेखी की गयी है। बगैर समुचित सर्वेक्षण के 45 मीटर चौड़ी सड़क का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई स्पष्ट बात भी नही बतायी जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उन लोगों के अधिकारों का हनन किया गया...