संभल, सितम्बर 18 -- विकासखंड बनियाठेर तहसील के गांव फर्रुखाबाद खास के ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम बहजोई को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि सड़क, नाला निर्माण और पानी की निकासी की उचित व्यवस्था किए बिना मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने से बरसात का पानी गांव घुस में घुस जाता है। जिससे ग्रामीणों को जलभराव की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने में ग्रामीणों के साथ प्रधान प्रतिनिधि, पंचायत सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...