मथुरा, फरवरी 26 -- मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की गोविंद विहार आवासीय कॉलोनी के लकी ड्रॉ निकालने के दूसरे दिन फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत का भी एक प्लाट निकल आया। दूसरे दिन की लॉटरी प्रक्रिया में सेवानिवृत्त न्यायाधीश संजीव कुमार, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, तथा उप जिलाधिकारी प्रीति जैन की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। डेम्पियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षाग्रह में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की गोविंद विहार आवासीय कॉलोनी के लकी ड्रॉ निकालने की प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को प्रारंभ हुई। इस प्रक्रिया में फर्रूखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत को ब्रज में आवास बनाने का मौका मिला है। एवीडीए के सचिव अरविंद द्विवेदी ने बताया कि फर्रूखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने एफ 2 श्रेणी के 151 मीटर से 235 मीटर तक के प्लॉट के लिए आवेदन किया था। इसी श...