फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शमसाबाद ब्लाक के सरपारपुर गांव के अध्यापक कृष्णपाल ने अपने हौसलों और जुनून से शिक्षा क्षेत्र में अपनी धाक काम की है। निपुण एप में प्रदेश में पहली रैंक हासिल कर सूबे के सभी 74 जिलों को पछाड़ दिया है। कृष्णपाल ने अपने करिअर की शुरुआत शिक्षामित्र से की थी। अपने अभिनव प्रयोगों के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में अपने को साबित करने का काम किया है। रविवार को निपुण एप की जब सूची आयी तो कृष्णपाल का नाम सूबे की सूची में सबसे पहले नंबर पर था। इससे शिक्षाधिकारी भी गदगद हो गए। शमसाबाद क टरी के कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर में तैनात कृष्णपाल ने बताया कि वर्ष 2004 में वह शिक्षामित्र के रूप में ऊगरपुर सेकेंड विद्यालय में तैनात रहे हैं। इसके बाद सपा सरकार में उनका समायोजन नगला गुलरिया के विद्यालय में सहायक अध...