फर्रुखाबाद, अक्टूबर 18 -- यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सादिकपुर गांव के बाहर स्थित बायो डीजल बनाने वाली रिफाइनरी में शनिवार शाम को भीषण आग लग गई। अंदर बने टैंक और रखे एलपीजी सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटने लगे। केमिकल और गैस की वजह से आग इतनी विकराल हो गई कि 10 किलोमीटर दूर तक लपटें देखी गईं और धमाके सुने गए। हादसे के वक्त रिफाइनरी मालिक और सात मजदूर अंदर थे। एक मजदूर रवि मामूली रूप से झुलसा है। दमकल की छह गाड़ियां लगीं रहीं लेकिन शाम करीब साढ़े छह बजे लगी आग खबर लिखे जाने तक रात करीब 10 बजे तक भी धधकती रही। बताया जा रहा हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। कायमगंज निवासी रितिक कौशल की दिल्ली रोड के किनारे सादिकपुर गांव के बाहर पीएंडए बायो रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड नाम से फैक्ट्री है। शाम को रितिक रिफाइनरी में थे और कुछ कर्मचारी काम कर रहे थ...