फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 4 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फर्रुखाबादी उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। खासतौर पर नमकीन, जरी जरदोजी, ब्लाक प्रिंटिंग का बेहतर बाजार तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है। मंगलवार को बढ़पुर के एक गेस्ट हाउस में निवेशकों और उद्यमियों के लिए निर्यात प्रोत्साहन आउटरीच सत्र में फर्रुखाबादी उत्पादों को बेहतर मार्केट दिए जाने पर मंथन किया गया। 65 निर्यातक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने इस आउटरीच सत्र में प्रतिभाग किया। निर्यातक इकाइयों के सुझाव भी जाने गए। इसमें कई निर्यातकों ने कनेक्टिविटी की गंभीर समस्या बतायी। निवेशकों का कहना था कि फर्रुखाबाद से दिल्ली और अन्य शहरों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर नही है। इससे भी कई प्रकार की समस्यायेंं आ रही हैं। उनकी समस्याओं का डाटा तैयार किया गया।...