गुड़गांव, जून 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भारतीय किसान संघ ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल रविवार को चंडीगढ़ में हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैली से मुलाकात की। उनसे फर्रुखनगर-दिल्ली रूट पर बंद डीएमयू ट्रेनों को फिर शुरू कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने यात्री गाड़ियों को जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। भारतीय किसान संघ ज्वाइंट एक्शन कमेटी के जिलाध्यक्ष महेश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों ने सुल्तानपुर, खेड़ा झांझरोला और आसपास के क्षेत्रों में मुआवजे से जुड़े पूर्व आदेशों को वापस लेने की मांग की है। नई रेलवे लाइन पर फर्रुखनगर-सुल्तानपुर या सुल्तानपुर झील स्टेशन की स्थापना का मुद्दा भी उठाया गया। वहीं नगरपालिका चेयरमैन बीरबल सैनी ने फर्रुखनगर की शहर...