गुड़गांव, अप्रैल 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई कार्यालय ने गुरुवार को अवैध रूप से फर्रुखनगर में पनप रहीं पांच कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। ये कॉलोनियां करीब छह एकड़ जमीन में काटी जा रही थीं। विरोध के बीच तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। फर्रुखनगर के गांव खुर्मपुर में सबसे पहले तोड़फोड़ दस्ता पहुंचा। गांव में करीब साढ़े चार एकड़ में दो कॉलोनियां काटी जा रही थीं। रोड नेटवर्क को उखाड़ दिया गया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने भूमाफियाओं और जमीन मालिकों को चेतावनी दी कि यदि इस कॉलोनी को काटा गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों से भी अपील की कि वे इस तरह विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों में अपनी जिंदगी की जमापूंजी नहीं लगाएं। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव कारौला में पहुंच गया। इस गांव में आधा एकड़ में अव...