प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 9 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। महेशगंज थाना क्षेत्र के हीरागंज के वार्ड नंबर 15 नया का पुरवा में फर्राटा पंखे के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में पत्नी भी करंट से झुलस गई। नया का पुरवा के रामलखन यादव का 32 वर्षीय बेटा संतोष रविवार रात कमरे में फर्राटा पंखा चालू करने लगा। तभी पंखे में उतरे करंट की चपेट आ गया। उसे बचाने दौड़ी पत्नी उमा भी करंट की चपेट में आकर झुलस गई। परिजन संतोष को सीएससी महेशगंज ले गए। वहां से कुंडा भेजा गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संतोष को डेढ़ वर्षीय एक बेटा है। छह माह पहले उसके भाई दिनेश की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। उसका गम अभी परिवार के लोग भूल नहीं सके थे कि संतोष की भी अचानक जान चली गई।

हि...