श्रावस्ती, मई 25 -- लक्ष्मनपुर। एक महिला गर्मी से राहत पाने के लिए घर में फर्राटा पंखा लगा रही थी। इस दौरान पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। सिरसिया थाना क्षेत्र के जोखवा बाजार निवासी हसीना बेगम (35) पत्नी रोज अली रविवार दोपहर में घर का काम निपटाने के बाद गर्मी से राहत पाने के लिए फर्राटा पंखा लगा रही थी। हसीना ने पंखे का प्लग बिजली बोर्ड से जोड़ दिया और पंखे को एक स्थान से उठाकर दूसरी जगह रखने लगी। इस दौरान पंखे में करंट उतर रहा था। पंखे को छूते ही वह करंट की चपेट में आ गई और उसका हाथ पंखे में चिपक गया। एक बार चिल्लाई जिसे सुनकर घर लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों को हसीना का हाथ पंखे से चिपका देख करंट का अंदाजा हो गया। इस पर परिजनों ने पंखे का प्लग ...