बहराइच, जून 20 -- दूसरे गांव में बिजली करंट लगने से महिला की हालत बिगड़ी, एक अन्य गांव में करंट से गाय की गई जान बारिश के मौसम के साथ करंट से मौते शुरू, बरते सावधानी बहराइच, संवाददाता। जिले में बारिश के साथ ही करंट की चपेट में आकर मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। तीन थानों के अलग अलग गांवों में करंट की चपेट में आकर मां बेटे की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गांव में करंट लगने से महिला की हालत गंभीर रूप से बिगड़ गई। एक अन्य गांव में करंट से गाय की जान चली गई। खैरीघाट थाने के मुलीमपुर में गुरूवार रात आलम आरा(35) पत्नी जिब्राइल फर्राटा पंखा के सामने बैठी थीं। पंखे का रूख अपनी ओर करने को हाथ से घुमाने की कोशिश की। तो वह करंट लगने से चिपक गई। उन्हें बचाने दौड़ा 11 वर्षीय बेटा इस्लाम अली भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की हालत बिगड़ने पर बिजली आपूर्त...